कंट्रोल रूम में सेवारत जनसम्पर्क के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया
सेवा परमोधर्मः सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय के धर्म वाक्य को आज जनसम्पर्क के अधिकारियो ने चरितार्थ कर दिया। कंट्रोल रूम में पदस्थ और कार्यरत कर्मचारियों ने रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान किया। कंट्रोल रूम में पदस्थ सहायक संचालक श्री अरुण राठौर, श्री अनुराग उइके, श्री के.के जोशी, श्री वरुण खड़तकर, श्री इन्द्र कुमार नाथानी, फोटोग्राफर श्री सुधीर, श्री रितेश शर्मा, श्री समीर मिश्रा, आदि ने रक्त की कमी और रक्त दान की मांग पर रक्त दान किया। इसके बाद तुरन्त काम पर लग गए, सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लगातार काम कर रहे है। और प्रतिदिन जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न्यूज़ जारी करने के साथ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया को लागातर अपडेट दे रहे है।
कंट्रोल रूम में राज्य स्तरीय समन्वय कक्ष और मॉनिटरिंग सेल के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं।