जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने कोरोना संकट के समय सेवा परमोधर्म: सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के धर्म वाक्य को रक्तदान कर चरितार्थ किया है। कंट्रोल-रूम में पदस्थ सहायक संचालक सर्वश्री अरुण राठौर, अनुराग उइके, के.के. जोशी और वरुण खड़तकर, इन्द्र कुमार नाथानी, फोटोग्राफर सुधीर, समीर मिश्रा ने प्रदेश में रक्त की कमी और रक्तदान की माँग पर स्व-प्रेरणा से रक्तदान किया। इसके बाद तुरंत वे काम पर लग गये।
ये अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लगातार काम कर रहे हैं। कंट्रोल-रूम में कार्यरत यह टीम जिला प्रशासन के कार्यों को मीडिया तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण काम कर रही है।