कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में श्योपुर से दिल्ली निजामुददीन जमात में गये एवं कुछ दिन बाद जमात से वापिस श्योपुर आये। फैज उल्ला अंसारी पुत्र गेदे खा उम्र 75 वर्ष निवासी अंसारी मोहल्ला गणेश मंदीर के पीछे श्योपुर मो.नबर 9826219727, निजामुददीन से ट्रेन से श्योपुर आये, शकील बेग पुत्र बाबू मिर्जा उम्र 48 वर्ष निवासी करबला रोड श्योपुर मों. 9926257373 एवं आलम मसूरी पुत्र अब्दुल लतीफ मोती टिकीया वाले के पास श्योपुर मो. नं. 9826394907 का स्वास्थ्य परीक्षण आने-जाने के दौरान जिला चिकित्सालय श्योपुर के दल द्वारा किया गया। इन तीनो व्यक्तियो का स्वास्थ्य सामान्य है। साथ ही वर्तमान में पूर्णताः स्वास्थ्य है।
जमात में गये तीन व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण
Friday, April 03, 2020
0
Tags