कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए उपयोगी मास्क का केन्द्रीय जेल, महिला स्व-सहायता समूहों से बनवाने के बाद अब जिला प्रशासन ने जबलपुर में ही कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को उपचार देने के लिए तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए उपयोगी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट का भी स्थानीय स्तर पर निर्माण करने की पहल की है।
जबलपुर में पीपीई किट रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर में बनाये जा रहे हैं। यहां पीपीई किट के निर्माण की पहल कलेक्टर भरत यादव द्वारा की गई थी। फिलहाल गारमेंट क्लस्टर से करीब तीन सौ पीपीई किट का निर्माण किया भी जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मापदंडों के मुताबिक बनाई जा रही इन पीपीई किट में कुछ को एप्रूव्हल हेतु रक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद (डीआरडीओ) ग्वालियर भेजा गया है। यदि ये किट वहां से एप्रूव्ह हो जाती है तो रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर से इसका बड़े पैमाने पर निर्माण शुरू किया जायेगा और जबलपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों को भी पीपीई किट की आपूर्ति की जा सकेगी।
जबलपुर में तैयार हो रही पीपीई किट एप्रुव्ह करने डीआरडीओ भेजे सेम्पल
Friday, April 03, 2020
0
Tags