आज से होगा शहर भर में काम शुरू------
कोरोना वायरस से निपटने के लिये शहर भर की स्क्रीनिंग का काम शुरू होगा। इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के आयुक्त श्री आशीष सिंह ने बताया कि बुधवार से नगर निगम की 1800 टीमें मैदान में उतरेगी और सर्वे के साथ स्क्रीनिंग का काम किया जाएगा। स्क्रीनिंग का काम योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस के लक्षणों को ध्यान में रखते हुए 6 दिन बाद दोबारा स्क्रीनिंग करने की प्लानिंग भी की गई है।
दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा शुरू की गई आसान राशन खरीदी योजना को बेहतर तरीक़े से अमलीजामा पहनाए जाने पर नागरिकों को सहूलियत हुई है। योजना के शुरू होने के बाद नगर निगम के पास सीधे आने वाले आर्डर की संख्या आधी से भी कम रह गई है।
नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह ने बताया कि केंद्र से आए दल ने निःशुल्क राशन वितरण केंद्र का अवलोकन भी किया और कहा है कि इंदौर शहर देश का ऐसा पहला शहर है जहां निःशुल्क राशन व्यवस्था को इतने वृहद पैमाने पर लागू किया गया है