कलेक्टर -बालाघाट की स्वयंसेवी संगठनों से अपील
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों से हाथठेला और फेरी लगाकर सब्जी-भाजी एवं फल बेचने वालों तथा रोजमर्रा की सामग्री की आपूर्ति करने वालों को मास्क वितरित करने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में की गई अपील में स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में उपयोगी मास्क की अभी सबसे ज्यादा जरूरत घर-घर जाकर फल-सब्जी बेचने वालों को है । उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जहाँ भी दिखाई दें उन्हें तुरंत मास्क प्रदान करें। खतरा उठाकर शहरवासियों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहे इन लोगों की सुरक्षा पर सभी को ध्यान देना होगा। इसलिए घरों में मास्क बॉंटने की अपेक्षा हाथ ठेला पर और फेरी लगाकर फल-सब्जी बेचने वालों तथा दैनिक आवश्यकता की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को मास्क के वितरण में प्राथमिकता दें। ताकि ये खुद भी सुरक्षित रहें और ग्राहकों को भी कोई खतरा न हो।