खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उनके प्रभार के ग्वालियर-चम्बल संभाग में आज कोई नया कोरोना पॉजिटिव प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। श्री राजपूत ने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग में भिण्ड, दतिया, गुना और अशोक नगर ग्रीन जोन की श्रेणी में हैं। मुरैना जिले में सर्वाधिक 13 पॉजिटिव प्रकरण होने के कारण उसे रेड जोन की परीधि में रखा गया है। ग्वालियर, श्योपुर और शिवपुरी ऑरेंज जोन में हैं, जहाँ चार से कम कोरोना पॉजिटिव प्रकरण दर्ज हैं। संभाग में कुल 26 प्रकरण कोरोना पॉजिटिव के पाए गए हैं।