ग्रामवासियों ने 38300 रूपए की राशि दी प्रधानमंत्री राहत कोष में
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लोग आगे आ रहे हैं और प्रभावित लोगों की मदद के लिए राशि दान कर रहे हैं। अशोकनगर के ग्राम विजयपुरा शाढौरा के ग्रामीणजनों की पहल पर ग्रामवासियों ने 23 किवंटल गेहूं इकत्रित कर उसे बेचा। गेहूँ बेचकर प्राप्त 38 हजार 300 रूपए की राशि का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम से कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा को सौंपा गया। इस अवसर पर सरपंच आशा धर्मेंद्र रघुवंशी, कुलदीप शर्मा राजकुमार शर्मा, शिशुपाल सिंह रघुवंशी, प्रेम सिंह रघुवंशी, सत्येंद्र कलावत उपस्थित थे। |