करोंद और बिट्ठन मार्केट सब्जी मण्डी से लोडिंग ऑटो, से गुरूवार को 414 रूटों पर घर-घर पहंचाई गई सब्जी, पांच दिन में करीब 78 हजार 900 घरों को मिली राहत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के निर्देशों के पालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के दौरान आम नागरिको की सुविधा के लिए लोडिंग आटो से उचित दरों पर सब्जी घर-घर पहुंचाने की पहल से नागरिकों को निरन्तर बडी राहत मिल रही है और हर क्षेत्र में इसकी सराहना की जा रही है। करोंद सब्जी मण्डी और बिट्ठन मार्केट सब्जी मण्डी से 414 रूटो पर करीब 24 हजार 900 घरों में सब्जी पहुंचाई गई जहां पर नागरिको ने सोशल डिस्टेंस का स्वयं पालन कर सब्जी की खरीददारी की। निगम द्वारा पांच दिन में 1468 रूटो पर घर-घर सब्जी पहुंचाकर करीब 78 हजार 900 घरों को राहत दी है। शुक्रवार को इन्ही रूटो एवं क्षेत्रों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में घर-घर सब्जियां भेजी जाएगी। लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुएं उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये रविवार से शुरू की गई। इस अभिनव पहल से फुटकर सब्जी विक्रेताओं और लोडिंग आटो चालकों को लॉकडाउन के समय रोजगार भी उपलब्ध हुआ है वहीं सोशल डिस्टेंस का भी कड़ाई से पालन हो रहा है। इससे आम नागरिकों को अनेक परेशानियों से भी राहत मिली है। नगर निगम की इस पहल को जहां एक ओर नागरिकों की खूब सराहना मिल रही है। वहीं सोशल डिस्टेंस का स्वयं पालन कर नागरिक संक्रमण से बचाव का संदेश भी दे रहे हैं।
|