*
भोपाल : दिनाँक 06 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। प्रातः से ही सभी थाना क्षेत्रों में अलाउंसमेन्ट कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि वे घरों से बिल्कुल न निकलें। कोरोना से बचने के लिए प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करें। आज से दूध, मेडिकल, होम डिलेवरी एवं इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान/संस्थान आगामी आदेश तक पूर्णरूप से बंद कर दिए गए है। दूध व मेडिकल के लिए व्यक्ति/आमजन पैदल ही अपने घर के नजदीक दुकानों पर ही जा सकते है। इस दौरान कोई भी प्राइवेट वाहन अलाउ नही रहेगा। जो व्यक्ति/कर्मचारी इमरजेंसी मेडिकल, इमरजेंसी सेवाओं व होम डिलेवरी के लिए जा रहे है उन्हें किसी भी प्रकार की रोकटोक नही होगी। कोरोना से बचाव हेतु घर मे भी साफ सफाई व ज़रूरी उपायों का विशेष ध्यान रखें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आप सभी का सहयोग अतिमहत्वपूर्ण है इसीलिए कृपया घर में रहकर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
*लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने के लिए थाना कोहेफिजा, शाहजहांनाबाद, हनुमानगंज व तलैया आदि थानों द्वारा विशेष पहल करते हुए घनी बस्ती, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र एवं बाजार आदि स्थानों में लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है, साथ ही अलाउंसमेन्ट कर सख्ती हिदायत दी जा रही है कि अतिआवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। नियमोँ का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*
यातायात पुलिस द्वारा अनेक स्थानों पर बेरिगेटिंग कर आवागमन करने वाले लोगों को रोककर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए जरूरी पूछताछ की जा रही है, उनके आईडी/पास आदि चेक किये जा रहे है। वहीं अकारण घूमने वालों को खिलाफ संबंधित थानों में धारा 188 ipc के तहत सख्त कार्रवाई करवाई जा रही है।