Type Here to Get Search Results !

गरीब महिलाएँ गरीबों को नि:शुल्क बाँट रहीं खुद के बनाए मास्क

कोरोना महामारी को हराने के लिये सभी प्रदेशवासी एकजुट होकर जुटे हैं। नरसिंहपुर जिले में ग्रामीण अंचल की महिलाएँ बड़े पैमाने पर मास्क बनाकर जरूरतमंदों के साथ-साथ गरीब परिवारों को मुफ्त में बाँट रही हैं। ये महिलायें आजीविका मिशन मे गठित स्व-सहायता समूह की सदस्य हैं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे मास्क मनरेगा मजदूरों, कृषि उपज मण्डियों में हम्मालों और कृषि कार्य में जुड़े लोगों को स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं।


इस कार्य में ग्राम देवरी के लक्ष्मी स्व-सहायता समूह, चाँवरपाठा के गांधी चौक समूह, ग्राम खुलरी के प्रगति समूह एवं दुर्गा स्व-सहायता समूह के सदस्यों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। ये महिलाएँ गाँवों में उचित मूल्य की दुकानों पर नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण्ण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में भी प्रशासन की मदद कर रही हैं। कोरोना के खिलाफ गाँवों की प्रमुख सड़कों, चौराहों पर दीवार लेखन कर नारों द्वारा जागरुकता का प्रसार किया जा रहा हैं। सभी समूहों द्वारा अभी तक 6 हजार से भी अधिक मास्क बना कर वितरित भी कर दिये गये हैं। यह काम लगातार जारी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.