Type Here to Get Search Results !

गरीब कल्याण योजना में 15 करोड 15 लाख रूपये की राशि हितग्राहियो को प्रदान-सीईओ

679 हितग्राहियों को पोस्ट आफीस के द्वारा 13 लाख से अधिक की राशि वितरित


कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में श्योपुर जिले के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पेंशन, मनरेगा एवं अन्य हितग्राही मूलक येानजा के अंतर्गत 15 करोड 18 लाख करोड रूपये की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि को हितग्राहियो को बैंकिग कोरेस्पोडेंसिंग के माध्यम से हितग्राही को बांटने की व्यवस्था की गई है।
    सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिह ने बताया कि नोबल कोरोना वायररस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बैंकिग कोरेस्पोडेसिंग द्वारा भुगतान की गई है। जिसमें 03 अप्रैल को 13.82 करोड, 19 अप्रैल को 1.36 करोड इस प्रकार से 20 अप्रैल की स्थिति में रूपयें 15.18 करोड भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार से अनुदान राशि का लाभ हितग्राहियों द्वारा लेना प्रारंभ कर दिया है। शेष हितग्राहियो को भी राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
    इस प्रकार अन्य विभिन्न हितग्राही मूलक योजना जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना/पेंशन/मनरेगा आदि योजनाओ की राशि हितग्राही के पोस्ट आफीस खाते में भेजी जा रही है। जिसको हितग्राही द्वारा अपने खाते से राशि निकालना प्रारंभ कर दिया गया है। अभी तक 679 हितग्राहियों को रूपये 13 लाख 74 हजार 164 रूपयें पोस्ट आफीस के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार से हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि का लाभ लॉकडाउन दौरान भी प्राप्त हो रहा है।
    इसी प्रकार जिले के ग्रामों में निवासरत सहरिया परिवार को तीन माह की 03 हजार रूपयें परिवार के मान से आहार अनुदान योजना के तहत प्रदान की जा रही है। साथ ही प्रति बीपीएल धारी परिवार को 500 रूपये प्रति परिवार के मान से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से दिया जा रहा है।   


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.