श्योपुर जिले में लॉकडाउन के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिये प्रशासन राजस्थान के कोटा, बांरा, जयपुर और सवाईमाधोपुर जैसे शहरों में आवश्यक दवाइयाँ मंगाकर उन्हें उपलब्ध करा रहा है। इस व्यवस्था की आवश्यकता इसलिये महसूस की गई क्योंकि इन लोगों का इलाज उन्हीं शहरों के डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। अन्तर्राज्यीय परिवहन व्यवस्था में लॉकडाउन के दौरान इन लोगों को उन शहरों से दवाइयाँ मंगाने में काफी दिक्कत हो रही थी।
जिला प्रशासन को जब गंभीर बीमारियों से ग्रस्त इन लोगों की परेशानी का पता लगा, तो जिला कलेक्टर सुश्री प्रतिमा पाल ने अपर कलेक्टर श्री एस.आर. नायर को यह जिम्मेदारी सौंपी। श्री नायर ने राजस्थान के संबंधित शहरों के प्रशासनिक अधिकारियों से दवाइयाँ उपलब्ध कराने में सहयोग करने का आग्रह किया।
अब श्योपुर जिले के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को आवश्यक दवाइयाँ आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। इस सुविधा के लिये वे सभी जिला प्रशासन की पहल से प्रसन्न हैं।