Type Here to Get Search Results !

गाजियाबाद: COVID-19 संक्रमण के 10 नए मामले आए सामने, जिले में 23 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

गाजियाबाद में Coronavirus संक्रमण के अब तक कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं. इससे जिला प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.


 


गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस   से संक्रमित 10 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही इस जिले में अब कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को कहा था कि तबलीगी जमात  के 94 लोग कोरोना पॉजिटिव  मिले हैं. जमातियों की बढ़ती संख्या से उत्तर प्रदेश की चिंताएं बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा था कि प्रदेश के 27 जनपदों में कोरोना पॉजिटिव के मामले हैं. तबलीगी ज़मात के चलते प्रदेश के ज्यादा जिलों तक संक्रमण पहुंचा है.


बता दें कि 4 अप्रैल को गाजियाबाद की शिप्रा सनसिटी में एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. शिप्रा सनसिटी गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित है. संक्रमित लड़का शिप्रा सनसिटी फेज-2 कैसिया रोड में रहता है. तीन दिन पहले वह दिल्ली में दाह-संस्कार में भाग लेकर वापस आया था. उसे बुखार जैसे लक्षण थे. संक्रमित शख्स के परिवार में 7 सदस्य हैं. परिवार के सभी सदस्यों का नमूना स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार रात 10 बजे ले लिया है. इन नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं, कैसिया रोड एरिया और निकटवर्ती ब्लॉक में बैरिकेड लगा दिए गए हैं.


यूपी में कोरोना पॉजिटिव के 227 मामले


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की ताजा स्थिति बताई. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि तबलीगी जमात के 94 लोग कोरोना पॉजिटिव   मिले हैं. जमात के लोगों की निगरानी और उपचार के निर्देश दिए गए हैं. जमातियों की बढ़ती संख्या से उत्तर प्रदेश में लोड बढ़ा है. इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यूपी में कोरोना पॉजिटिव के 227 मामले हैं. इनमें 21 ठीक हो चुके हैं. 27 जनपदों में कोरोना पॉजिटिव मामले है. तबलीगी ज़मात के चलते प्रदेश के ज्यादा जिलों तक संक्रमण पहुंचा है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.