सोशल डिस्टेंसिंग के मानको के पालन के दिए निर्देश
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरेन्द्र नारायण ने लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चैक पोस्ट, पोस्ट आफिस एवं बैंको का निरीक्षण किया। उन्होने उक्त स्थानो पर कोरोना वायरस के प्रसार से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के मानको का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए।
एसडीएम इटारसी श्री हरेन्द्र नारायण ने धार, केसला, पथरोटा चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होने अत्यावश्यक सेवाओ के अनुमति प्राप्त वाहनो को छोडकर अनावश्यक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो की आवाजाही पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम इटारसी ने बैंक एवं पोस्ट आफिस में आए पेंशनरो, वृद्धजनो व अन्य लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने आमजन से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरो से बाहर न निकलें, सावधान रहें व सुरक्षित रहें।