एअर इंडिया ने रविवार को चार फ्लाइट्स की लिस्ट के साथ एक एडवाइजरी जारी की है. एअर इंडिया ने बताया कि इन फ्लाइट्स में जिन पैसेंजर्स को लाया गया था, उनमें ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
नई दिल्ली. एयरवेज कंपनी एअर इंडिया के खिलाफ लड़ाई में खास भूमिका निभाई है. विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के साथ ही राहत सामग्री पहुंचाने में भारतीय विमान कंपनी सबसे आगे रही है. हालांकि, इस दौरान कुछ फ्लाइट्स में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. लिहाजा एअर इंडिया ने ऐसे ही कुछ फ्लाइट्स की लिस्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
एअर इंडिया ने रविवार को चार फ्लाइट्स की लिस्ट के साथ एक एडवाइजरी जारी की है. एअर इंडिया ने बताया कि इन फ्लाइट्स में जिन पैसेंजर्स को लाया गया था, उनमें ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अगर आपने भी इन फ्लाइट्स में हाल ही में यात्रा की है, तो ऐहतिहातन अपनी जांच करा लें और सेल्फ आइसोलेशन में चले जाएं.
इन फ्लाइट्स को लेकर दी गई है चेतावनी
>>AI661 मुंबई से गोवा (19 मार्च)
>>AI883 मुंबई से गोवा (22 मार्च)
>>AI101 मुंबई से दिल्ली (22 मार्च)
>>AI415 दिल्ली से पटना (23 मार्च)
30 अप्रैल तक के लिए सभी उड़ानें बंद
दूसरी ओर एअर इंडिया ने कहा है कि 30 अप्रैल तक के लिए सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है. कंपनी का कहना है कि हम लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने की एअर इंडिया की तारीफ
पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(एटीसी) ने एअर इंडिया की तारीफ की है. दरअसल, एअर इंडिया ने राहत सामग्री के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट के लिए स्पेशल फ्लाइट संचालित की थी. इस दौरान सरकारी एयरलाइंस कंपनी ने उन यूरोपीय नागरिकों को सुरक्षित उनके देश पहुंचाया जो भारत में कोरोना की वजह से फंसे थे. एअर इंडिया की ऐसी ही एक फ्लाइट ने जब पाकिस्तान के एयरस्पेस में प्रवेश किया तो वहां के एटीसी ने उसका स्वागत किया.