कलेक्टर ने जारी किए आदेश----
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जिले में आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की उपलब्धता और आमजनों को आपातकालीन स्थिति में आवागमन सुनिश्चित कराने के लिए ई-पास जारी करने हेतु नोडल अधिकारी श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर भोपाल को नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक तीन शिफ्ट में दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
ई-पास कार्य संपादित करने के लिए पहला दल श्री केएस मालवीय, जिला रोजगार अधिकारी प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक , दूसरा दल श्री राजेंद्र परमार, जिला खनिज अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 11:00 से सायं 6:00 बजे तक एवं तीसरा दल श्री बीएस कुशवाह, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग को प्रतिदिन सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में ही उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ,गृह मंत्रालय, आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र दिनांक 14 मार्च 2020, भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, सचिव के अर्ध शासकीय पत्र दिनांक 13 मार्च 2020 तथा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के पत्र दिनांक 15 मार्च 2020 में कोविड 19 कोरोना वायरस के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। इन दिशा निर्देशों में लॉकडाउन के दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिला के भीतर, अंतरजिला और राज्य के बाहर आवागमन हेतु व्यक्तियों या संस्थाओं के वाहनों को ई- पास जारी करने के लिए संबंधित जिले के कलेक्टर को ईपास एवं अन्य प्रणाली हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।