कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वर्तमान में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश राज्य के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं और मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं और उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति में कठिनाई हो रही है, को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के ऐसे मजदूर, जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, उनकी तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु 1000 रूपए राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करने की योजना प्रारंभ की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन ने बताया कि बैतूल जिले के मूल निवासी यदि अन्य दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गये हुए हैं एवं वे दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं तो उक्त योजना के अंतर्गत सहायता हेतु बैतूल जिले के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07141-233857 पर अथवा राज्य स्तर पर स्थापित कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 181 तथा 104 पर सम्पर्क कर अपना विवरण दर्ज कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरे राज्यों में फंसे बैतूल जिले के मजदूरों को मिलेगी 1000 रूपए राशि की सहायता
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags