Type Here to Get Search Results !

धर्म गुरूओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से प्रदेश कोरोना के संकट से उबरेगा - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की धर्म गुरू से चर्चा


वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर के धर्म गुरूओं से कोरोना संकट से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म गुरूओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही प्रदेश कोरोना के संकट से उबरेगा। आप सब द्वारा बताये गये मार्ग पर हम चलने का प्रयास करेंगे। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूरे प्रदेश में डॉक्टर अन्य प्रशासनिक अमला, स्वंयसेवी संस्थायें, धार्मिक संस्थायें तथा धर्म गुरू मिलकर सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। आज मानव सभ्यता को बचाने का संकट है। धर्म गुरू समाज को सदैव राह दिखाते आये हैं आप सब अपने समाज के लोगों के साथ सभी लोगों को लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन करने तथा घर में ही रहने के लिए प्रेरित करें। सामाजिक दूरी बनी रहने पर ही कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी प्रशासन के साथ आमजनता और सभी समाजों का सहयोग आवश्यक है।
    वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी संभागीय मुख्यालयों से जुड़कर सभी धर्मों के धर्म गुरू ने उपयोगी सुझाव दिये। सभी ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोरोना संकट को प्रदेश ही नहीं विश्व से मिटा देने की प्रर्थाना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि धर्म गुरूओं से मिले सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा। गेंहू तथा अन्य फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टर ले जाने की अनुमति प्रतिबंध में दी गयी है। मजदूर भी उचित दूरी बनाकर फसल कटाई कर सकते हैं। प्रदेश में अन्य प्रदेशों से जो मजदूर भाई आ रहे हैं उनके स्वास्थ्य जांच तथा भोजन की पूरी व्यवस्था की जा रही है। उचित मूल्य दुकानों में तीन माह का खाद्यान्न जारी कर दिया गया है। दो माह का चावल शीघ्र ही जारी किया जायेगा। श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को एक हजार रूपये उनके खाते में जारी किये जा रहे हैं। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 430 करोड़ रूपये तथा अन्य सहायता के रूप में 589 करोड़ रूपये की राशि एवं मध्यान्ह भोजन का अनाज दिया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि कोई कारखाना बंद है तो भी उसके मजदूर को पूरी मजदूरी दी जायेगी। कोई भी मकान मालिक अपने किराये दार से न तो किराया लेगा न मकान खाली करायेगा। मकान खाली कराने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। यदि कोई आपके घर या मोहल्ले में मेडिकल जांच करने आता है तो उसका स्वागत और सम्मान करें। इनसे बुरा व्याहार करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि तथा रामनवमीं का पर्व सबने घर में रहकर शांतिपूर्वक मनाया अभी महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, सबेबारात तथा अन्य त्यौहार आने वाले हैं सभी धर्मगुरू अपने समाज के लोगों को इन सभी त्यौहार को भी घर में ही रहकर मनाने के लिए प्रेरित करें। हर व्यक्ति को घर में परिवार के साथ रहने का जो समय मिला है उसका उपयोग सकारात्मक कार्यो तथा अपनी पद्धति के अनुसार पूजा-पाठ, हवन, इबादत में करें। संकट के इस समय में घर ही सबसे बड़ा मंदिर है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की बत्तियाँ बुझाकर बालकनी, दरबाजे अथवा आंगन में दीपक, मोमबत्ती अथवा टार्च 9 मिनट तक जलाने का आह्वान किया है। प्रदेश का हर नागरिक इसमें सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने धर्म गुरूओं से सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना बचाव के संदेशों तथा लॉकडाउन के निर्देशों प्रचार-प्रसार करने की अपील की। वीडिया कान्फ्रेंसिंग में धर्म गुरूओं द्वारा मजदूरों तथा बेघर परिवारों के लिए भोजन व्यवस्था, लॉकडाउन की अवधि पूरा होने के बाद की जाने वाली व्यवस्थाओं, मीडिया को सकारात्मक वातावरण बनाने तथा फसल कटाई के संबंध में सुझाव दिये।
    कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से शहर काजी मुक्ती मोहम्मद, श्री दीनानाथ शास्त्री, श्री यदुनाथ बौद्ध, स्वामी हंसदास तथा फादर कमलेश ने उपयोगी सुझाव दिये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आईजी चंचल शेखर, कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, संयुक्त आयुक्त पी.सी. शर्मा, उप संचालक सतीश निगम तथा विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.