अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस ने 30 व्यक्तियों को अस्थायी जेल में किया निरूद्ध, सामाजिक संस्थाओं, दानदाताओ से भोजन पैकेट एकत्रित कर निगम की सामूहिक टीम द्वारा किया जा रहा है वितरण
देवास नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर/नगर निगम प्रशासक डाॅ. श्रीकांत पाण्डेय, एडीएम/आयुक्त नगर निगम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन मे शहर मे सतत रूप से सेनेटाईजेशन का कार्य सम्पूर्ण शहर में किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार शहर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव भी सतत रूप से किया जा रहा है। इसी अन्तर्गत शहर के वार्ड क्रमांक 16, बिंजान गाॅव, चुना भट्टा, राजीव नगर, संजय नगर, रसुलपुर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव फागींग मशीन द्वारा किया गया तथा साफ सफाई अन्तर्गत नाला, नाली, चेम्बरो की सफाई, सडकों की सफाई की गई। जिसमे वार्ड क्रमांक 8 कोड़िया बस्ती में विशेष साफ सफाई कराई गई तथा वार्ड क्रमांक 3, 23, 39, 19, मे नाला, नालीयों की सफाई निगम द्वारा की गई। शहर के गरीब व झुग्गी बस्ती के जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरीत करने हेतु सामाजिक संस्थाओं, दानदाताओ से एकत्रित कर निगम कार्यालय द्वारा निगम की सामूहिक टीम से प्रदाय किये जा रहे है। सामाजिक संस्थाओ आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती से 1000, कृषि उपज मंडी से 600, गायत्री शक्तिपीठ से 155, आयसर कमर्शियल प्रा.लि. से 500, हेल्पींग हेण्ड से 50, जिला अभिभाषक संघ से 90, भल्ला यादव मित्र मंडल से 500 भोजन के पैकेट निगम को प्रदाय किये गये। कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के मार्गदर्षन में नगर निगम की सामूहिक टीम द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से वार्ड क्रमांक 1, 11, 4, 13, 31, 16, 39, 20, 21, 33, 44, 45, 40, 29, 24, 25, 18, 34, 35, 7, 8, 9, 22, 23, 37, 41, 38, 2, 15, 42, 3, 43, 26, 27, 12, 36, 17, 12, 13, 30, 28 के क्षेत्रो के गरीब व झुग्गी बस्ती के जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
कर्फ्यू आदेश का पालन न करते हुए बिना किसी कारण से अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों को अस्थाई जेल ‘महारानी चिमनाबाई स्कूल’ बालगढ़ रोड़ देवास में निरूद्ध किया गया। जिसमें सिविल लाईन थाना क्षेत्र से 18, औद्योगिक थाना क्षेत्र से 7 एवं कोतवाली थाना क्षेत्र से 5 केस हैै।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खातेगांव, तहसीलदार खातेगांव, थाना प्रभारी नेमावर द्वारा संयुक्त भ्रमण कर जिला हरदा की ओर से डोंगी से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को रोका गया।
जिले में कोरोना संक्रमण में कारण लाॅक डाउन की स्थिति में लोगों को आवष्यक वस्तुऐं और सेवायें उनके घर पर ही पहुंचाई जा रही है। लेकिन ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र में उपस्थित निराश्रित गौवंश हेतु आज कलेक्टर डाॅ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा देवास शहर में विभिन्न स्थानों पर चारा/भूसा वितरित किया गया ताकि ऐसी स्थिति में कोई निराश्रित गौवंश भूखा न रहे। इस अवसर पर एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं पशू पालन विभाग के उपसंचालक ओपी त्रिपाठी भी उपस्थित थे। खातेगांव में भी अनुविभागीय अधिकारी श्री संतोष तिवारी द्वारा निराश्रित गौवंश हेतु चारा वितरित किया। कलेक्टर डॉ पाण्डेय द्वारा निर्देशित किया कि भूसे के साथ दाना एवं हरा चारा भी मिलाकर दिया जाये ताकि गौवंश उक्त चारे को खा सके। साथ ही शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे आगे आयें और इस दिषा में कार्य करें ताकि कोई गौवंश भूखा न रहे। इसी प्रकार कन्नौद के पत्रकारों द्वारा अद्भुत पहल करते हुए, धनतालाब घाट पर निवास कर रहे बन्दरों के लिए फलों का वितरण किया गया।
लाक डाउन के चलते मंदिरों में बिना भीड़-भाड़ के हनुमान जयंती मनाई गई, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इसी प्रकार बैंकों में जन धन योजनांतर्गत खातों में जमा राशि के आहरण हेतु आने वाले ग्राहकों से सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया।