Type Here to Get Search Results !

दीनदयाल रसोई में 3500 गरीबों को रोज मिल रहा नि:शुल्क स्वादिष्ट भोजन

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में जबलपुर शहर में गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों की भोजन की समस्या को हल करने में गोकुलदास धर्मशाला में चल रही दीनदयाल रसोई बड़ी भूमिका निभा रही है। इस रसोई से हर दिन 3500-3600 गरीबों को नि:शुल्क स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाता है।


कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर स्थानीय नगर निगम द्वारा संचालित इस दीनदयाल रसोई से नि:शुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। यहाँ कलेक्टर स्वयं समय-समय पर भोजन की गुणवत्ता और स्वाद परखने पहुँचते हैं। रसोई में भोजन बनाने में साफ-सफाई और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां भोजन बनाने और वितरण करने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है।


दीनदयाल रसोई में पैकेट में पैक करके भोजन दिया जाता है। लोगों की संख्या बढ़ने पर अब भोजन के पैकेट्स शहर के विभिन्न इलाकों की गरीब बस्तियों, बाहर से आये मजदूरों, हाइवे के ट्रक चालकों, जरूरतमंदों और गरीब, बेसहारा लोगों तथा वाहनों से परिवहन कर रहे लोगों को नि:शुल्क वितरित किये जा रहे हैं। भोजन बनाने के लिए जरूरी सामग्री जिला रेडक्रॉस समिति सहित अन्य दानदाताओं से प्राप्त आर्थिक मदद से खरीदी जाती है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.