Type Here to Get Search Results !

दमोह---- धर्म गुरूओं की बैठक में सर्वसम्मति से लिया निर्णय

शबे-बरात, महावीर जयंती, गुड फ्रायडे सहित अन्य पर्वो पर कार्यक्रम जुलूस आयोजित नहीं होंगे------


धर्मगुरूओं के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस सहित डॉक्टरों द्वारा बताये गये प्रोटोकॉल का पालन किया जायें। ताकि हम कोरोना वायरस की चैन तोड़ने सफल रहे, इसी दृष्टिगत लॉक डाउन किया गया है। उन्होंने कहा केस पॉजीटिव आता है, तो उसका प्रोटोकॉल तहत 3 किलोमीटर दायरे में हर व्यक्ति की जांच घर-घर जाकर की जाती है। व्यक्ति किस-किस से संपर्क हुआ बताना होगा, खतरा बड़ा है, समझे और आमजन को बतायें। आप सभी समाज के जिम्मेवार व्यक्ति है। आप सभी धर्मगुरू इसमें अपनी अहम जिम्मेदारी निभायें। श्री राठी ने कहा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों और सलाह का सभी पालन करें। उन्होंने कहा कई पर्व इस दौरान आ रहे हैं, हम किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन न किये जायें।

        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने कहा धर्मगुरूओं का समाज में महती भूमिका है, सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाईन का पालन सभी करें। इस महामारी का बचाव सोशल डिस्टेंस है।

        श्री चौहान ने कहा अभी तक सभी ने पर्वो के दौरान अभूतपूर्व सहयोग दिया है, इसी तरह आगे दिनों में भी दें। उन्होंने सभी से लॉक डाउन का पूर्णत:  पालन करने की अपील भी की। पुलिस अधीक्षक ने कहा यह सामान्य नहीं गंभीर, समस्या है। लॉक डाउन जिले के हर-गांव-कस्वा और शहरों में सफल रहा है, परिणाम एक भी केस पॉजीटिव नहीं आया। नाकों पर 24 घंटे चैकिंग शिफ्टों में अधिकारी-कर्मचारी कर रहे है। इस अवसर पर धर्मगुरूओं की महती भूमिका है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.