आगर-मालवा के अरविंद छावड़ा ने यह दिखा दिया है कि संकट कितना भी बड़ा हो, मदद का जज्बा उससे कहीं ज्यादा बड़ा होता है।
अरविंद आगर-मालवा में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। बहुत छोटी-सी तनख्वाह है जिस पर परिवार का पूरे माह गुजारा होता है।
सलाम है अरविंद की कोरोना वायरस के संकट में फँसे लोगों की मदद करने की भावना को। अरविंद ने 8 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू किये जिला स्तरीय राहत कोष में अंशदान के रूप में 5 हजार 100 रूपये की राशि जमा की।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने अरविंद छावड़ा के इस जज्बे की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।