शाजापुर---कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान गरीबों, असहायों आदि को भोजन आदि उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संस्थाओं से दान के रूप में अब तक 7 लाख 66 हजार 719 रूपये की राशि प्राप्त हुई है।
दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के तहत जिला मुख्यालय पर संचालित रसोई द्वारा वर्तमान में गरीबों, असहायों आदि को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। भोजन तैयार करने के लिए स्थानीय दानदाताओं द्वारा राशि दी गई है, जिसमें श्री धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने 100000 रूपये, सीएमओ नगरपालिका शाजापुर श्री भूपेन्द्र कुमार दीक्षित ने एक माह का वेतन 56955 रूपये, गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट शाजापुर ने 21000 रूपये, नवभारत विचारमंच ने 20111 रूपये, अभिलाषा बिल्डर्स एवं श्री मनोहर विश्वकर्मा ने 11-11 हजार रूपये, प्रियंका धाकड़, जिला सूचना अधिकारी श्री मनीष खत्री तथा केन्द्रीय मानव अधिकार संगठन ने पॉच-पॉच हजार रूपये, कंचन वेल्फेयर ने 2551 रूपये, सुश्री भूमिका चैहान एवं श्री अमन मोटघरे दो-दो हजार रूपये, श्री उपेन्द्र शर्मा, श्री अशीष दुबे, श्री हरिओम शर्मा, सुश्री रोली यादव, सुश्री शिखा राय, सुश्री दिव्या कुशवाह, श्री मनोज हरिशंकर एवं श्री जगदीश कुम्भकार ने एक-एक हजार रूपये, श्री मनोज गिरजे, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री युवराज मेहता, श्री भरतलाल सोनी, श्री मनीष गेहलोत एवं सुश्री अलका चैधरी ने पॉच-पॉच सौ रूपये प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा श्री भगवानसिंह गुर्जर ग्राम रहेली ने 50 किलो आटा, श्री महेश हरियाल ने 10 किलो हरिमिर्च, श्री तेजकरण चैहान ने 2 कट्टी आलू एवं प्याज भी भेंट किए हैं। इसके अलावा अन्य दानदाताओं द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
इसी तरह सेम्बकॉर्प ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अन्य गतिविधियों के लिए कलेक्टर को 5 लाख रूपये भेंट किए हैं।
दान से अब तक 7 लाख रूपये से अधिक की राशि प्राप्त
Saturday, April 04, 2020
0
Tags