गुना -- आकस्मिक परिस्थितियों से लड़ने के लिए यदि पहले से तैयारियां हो तो बड़े नुकसान होने से बचा जा सकता है। ऐसा ही वाक्या आज राघौगढ़ विकास खण्ड के ग्राम गोदिया के कृषक लक्ष्मण सिंह पुत्र सवालियाजी गुर्जर के गेहूं की पकी फसल जो खेत में खड़ी थी, में आग लग गयी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल काबू कर लिया गया और कई किसान बड़े नुकसान होने से बच गए। यह सब पंचायत द्वारा अग्नि दुर्घटनाओं से बचने के लिए पूर्व से की गई तैयारी के कारण संभव हो सका। और ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए पानी भरे रखने के निर्देश कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा दिए गए थे, जो आज गोदिया के कृषकों के काम आया। |
चुनौतियों से लड़ने की पूर्व से तैयारी हो तो उनसे आसानी से निबटा जा सकता है
Friday, April 03, 2020
0
Tags