चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चम्बल जॉन ग्वालियर को पत्र जारी कर निर्देश दिये है कि वर्तमान में कोरोनो के फेलते संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन 3 मई तक किया है। इस संबंध में मुरैना, भिण्ड एवं श्योपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करावें। उन्होंने कहा कि मेरे भ्रमण के दौरान मुरैना शहर में लॉकडाउन के बावजूद भी लोग सड़क पर घूमते हुये गलियों में झुण्ड बनाकर चर्चा करते हुये नजर आये। शायद उन्हें पता नहीं कि अभी लॉकडाउन कुछ गतिविधियों के लिये ही खोला गया है। इस कारण हमारी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत करने के उपरांत भी लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा इस महामारी को फेलने एवं उससे बचाव हेतु किये गये लॉकडाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु संभाग अन्तर्गत सभी पुलिस अधीक्षकों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।
चम्बल कमिश्नर ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के दिये निर्देश
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags