कोरोना वायरस से निपटने के लिये देश के प्रतिष्ठित ब्रम्होस एयरो स्पेस प्रोजेक्ट ने जबलपुर प्रशासन को चिकित्सा कर्मियों के लिये 500 पीपीई किट्स और ढाई हजार एन-95 मास्क उपलब्ध कराये हैं। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों की ओपीडी और चेकपोस्ट के लिये 30 थमैल स्कैनर भी प्रदान किये हैं।
प्रोजेक्ट की ओर से यह सामग्री कलेक्टर श्री भरत यादव को रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री आशीष दीक्षित ने प्रदान की। प्रोजेक्ट ने पीपीई किट्स, थर्मल स्कैनर और एन-95 मास्क जिला रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान किये हैं।
जबलपुर कलेक्टर ने जरुरत के समय भेजी गई इस सहायता के लिये ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ सुधीर कुमार मिश्रा का आभार व्यक्त किया। डॉ. मिश्रा ने ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट की ओर से जरुरत पड़ने पर आगे भी जबलपुर को और सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है।