कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े द्वारा आज कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विशेषज्ञ, एक्सपर्ट्स और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक्सपर्ट्स द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई उपाय साझा किए गए। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया की जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से इस कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी और दिशा निर्देशों के माध्यम से कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य दलों द्वारा विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों में थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की जा रही है। इसके अलावा नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर अपनी सेवाएं आम नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए उपलब्ध कराई जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक्सपर्ट द्वारा कई सुझाव भी दिए गए जिस पर जिला प्रशासन द्वारा आगे कार्यवाही की जाएगी जिससे इस संक्रमण को शीघ्र ही रोकने में मदद मिलेगी। |
भोपाल कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक्सपर्ट्स से की चर्चा
Saturday, April 25, 2020
0
Tags