भिण्ड कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने बताया है कि जिले के मेहगाँव में निवासरत बंसीलाल कुशवाह की मृत्यु बीमारी के कारण हुई। परिवार के ज्येष्ठ पुत्र करण सिंह को 15 दिन पूर्व ही 3 माह का राशन एक साथ प्रदान किया गया था। लॉक-डाउन के दौरान ही नगरपालिका मेहगाँव द्वारा दो बार खाद्यान्न प्रदाय किया गया।
कलेक्टर ने बताया कि श्री बंशीलाल और उनकी पत्नी रामदेवी, दोनों को नियमित रूप से पेंशन की राशि भी प्रदाय की जा रही थी। श्री बंशीलाल वर्तमान में अपने ज्येष्ठ पुत्र करण सिंह के साथ ही रह रहे थे। परिवार के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि श्री बंशीलाल की आयु लगभग 85 वर्ष थी। वे विगत 5-6 दिनों से बीमार थे। उनकी मृत्यु बीमारी के कारण हुई है।