ग्वालियर शहर के दाना औली में फैनी के व्यापारी दिनेश खण्डेलवाल के बेटे वंश ने जब देखा कि उसके पिता रोज भोजन के कई पैंकेट बनवाकर जरूरतमंदों को बाँट रहे हैं, तो उसने अपनी गुल्लक में इकट्ठा किये 1210 रूपये कलेक्टर ऑफिस जाकर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिये। वंश ने अपर कलेक्टर श्री किशार कन्याल को अपनी बचत के पैसे सौंपते हुए कहा कि कोरोना पीड़ितों की मदद में इसे खर्च किया जाए।
उम्र में छोटे और विचारों में काफी बड़े बालक वंश का देश के प्रति यह समर्पण देखकर कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित लोगों ने वंश की सराहना की।