Type Here to Get Search Results !

बालाघाट खाद्यान्न बैंक में अब तक 2865 किलोग्राम चावल दान में प्राप्त

715 लोगों को खिलाया गया भोजन


कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण देश में 14 अप्रैल 2020 तक के लिए टोटल लाख डाउन घोषित किया गया है। टोटल लाक डाउन होने के कारण गरीब असहाय लोगों को भोजन की समस्या ना हो और उन्हें पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक कार्य की पहल पर बालाघाट जिले में खाद्यान्न बैंक बनाया गया है और इसके लिए दानदाताओं से अपील की गई है कि वे अनाज एवं खाद्य सामग्री का दान करें। खाद्यान्न बैंक के नोडल अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल के मार्गदर्शन में दानदाताओं से खाद्यान्न एकत्र कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
    जिले के दानदाताओं से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति अनाज, दाल, तेल आदि खाद्य सामग्री दान में देना चाहे तो दूरभाष नंबर 07632-240430 पर सम्पर्क करें। अनाज का दान करने वाले व्यक्तियों द्वारा सूचित किए जाने पर वाहन भेजकर उनके पास से अनाज का संग्रहण कर लिया जाएगा। जिला मुख्यालय से बाहर के दानदाता अनाज दान करने के लिए अपने क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क कर सकते हैं। अब तक खाद्यान्न बैंक में 2790 किलोग्राम चावल दानदाताओं द्वारा दान में दिया गया है। इसके अलावा अन्य खाद्य सामग्री भी दान में प्राप्त हुई है।
    03 अप्रैल को मुकेश पटेल द्वारा 25 किलो चावल, 15 लीटर तेल, संगीता बिसेन गौली मोहल्ला द्वारा 25 किलो चावल, 5 किलो आटा, अग्रवाल पोहा उद्योग द्वारा 30 किलो पोहा व 16 किलो मुर्रा एवं प्रीति सिंह परिहार द्वारा 25 किलो चावल, श्री आर सी अमूले द्वारा 25 किलो चावल एवं श्री हीरासिंह भटिया द्वारा दो कट्टी चावल दान दिया गया है।
    दान में प्राप्त अनाज एवं अन्य सामग्री से नगर पालिका बालाघाट की दीनदयाल रसोई में आज 03 अप्रैल को 479 लोगों को एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 236 लोगों को भोजन कराया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.