कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में जिले में पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला जिले में बाहर से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी स्वास्थ्य जांच कर रहा है। 23 मार्च से 03 अप्रैल 2020 तक जिले में 42 हजार 303 लोग वापस आ चुके है। इनमें से 1715 लोग 03 अप्रैल को वापस आये है।
आशा कार्यकर्त्ता एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला जिले में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रख रहा है और उसकी स्वास्थ्य जांच कर रहा है। अब तक जिले में बाहर से आये 42 हजार 303 लोगों की जांच के दौरान कफ एवं खांसी से पीड़ित 577 मरीज पाये गये है। इसमें लामता क्षेत्र के 46, वारासिवनी में 46, खैरलांजी में 34, परसवाड़ा में 74, बैहर में 98, बिरसा में 86, लालबर्रा 10, लांजी में 28, कटंगी में 22, किरनापुर में 78 एवं जिले के नगरीय क्षेत्रों में 55 मरीज शामिल है। कफ एवं खांसी से पीड़ित मरीजों को अपने घर पर ही आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है और उनसे परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाये रखने कहा गया है।
बालाघाट जिले में बाहर से आये 42 हजार 303 लोग 577 कफ एवं खासी के मरीज पाये गये
Friday, April 03, 2020
0
Tags