Type Here to Get Search Results !

बाहर से आने वाले व्यक्ति अपनी यात्रा संबंधी जानकारी 104 नम्बर पर दें

नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत 12 कर्मचारी जानकारी संकलन हेतु नियुक्त


कलेक्टर भिण्ड सिंह द्वारा कोरोना वायरस को (Public Health Emergency of International Concern) होने से महामारी (Pandemic) घोषित किये जाने से जिला अंतर्गत लॉक डाउन घोषित करते हुये बाहरी लोगों तथा जिले में निवासरत् नागरिकों को जिले के अंदर एवं जिले की सीमा के बाहर आने-जाने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया गया है, किंतु यह तथ्य प्रकाश में आया है कि भिण्ड जिले में लॉक डाउन घोषित किये जाने के उपरांत भी जिला भिण्ड में कई व्यक्ति लॉक डाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुये जिले के विभिन्न हिस्सों में बिना सूचना दिये हुये प्रवेश कर रहे है जिससे उक्त महामारी के फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

    पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये नोबोल कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से भिण्ड जिले में लॉक डाउन को प्रभावी एवं सक्रिय बनाने हेतु संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित करना आवश्यक है। अतः बाहर से आये ऐसे समस्त व्यक्ति जो गत् दिनों में किसी देश, राज्य अथवा अन्य जिलों से इस जिले में आये है, तो उनको 104 पर सूचना देना एवं स्वयं को कोरेन्टाईन के लिये प्रस्तुत करना अनिवार्य है, परन्तु उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में ऐसे समस्त व्यक्तियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपनी यात्रा संबंधी जानकारी 104 पर अनिवार्यतः देनां सुनिश्चित करें। यह कि समस्त आमजनों की जानकारी संकलन हेतु नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रातंर्गत अधोलिखित कर्मचारीगणों को दायित्व सौंपा जाता है। प्रभावित व्यक्तियों द्वारा यदि सूचना नहीं दी जाती है तो उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन नियम 2005 तथा भारतीय दण्ड संहिता 1973 एवं अधिनियमों के निहित प्रावधानो के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी

    नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत समस्त आमजनों की जानकारी संकलन हेतु नगर पालिका भिण्ड श्री अनूप दुबे मो.9977624458, नगर परिषद गोरमी श्री बृजेन्द्र सिंह तोमर मो.9936214880, नगर परिषद फूप श्री रामप्रकाश यादव मो. 8718073032, नगर परिषद अकोडा श्री कमल सिंह दूरभाष क्र.07534-283225, नगर परिषद आलमपुर श्री शियाशरण सविता मो.9993674533, नगर परिषद मिहोना श्री करण सिंह कुशवाह मो.7974853696, नगर परिषद लहार श्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाह मो.6263152896, नगर परिषद मेहगांव श्री हरिमोहन श्रीवास्तव मो.9926279992, नगर पालिका गोहद श्री भविष्य गुप्ता मो. 9098216818, नगर परिषद मौ श्री रामनिवास यादव मो.9074478956, नगर परिषद दबोह श्री अरूण तिवारी मो.7354893494 एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लिए समस्त सरपंच/ सचिव संबंधित ग्राम पंचायत को जानकारी संकलन हेतु नियुक्त किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.