कलेक्टर ने नगर निगम देवास के अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने शुक्रवार शाम को नगर निगम देवास के अधिकारियों के साथ बैठक कर देवास नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले व अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी भी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी हर वार्ड का विस्तृत सर्वे कर जानकारी तैयार कराएं और विदेश से आए व्यक्तियों सहित राज्य के बाहर से और राज्य के दूसरे जिलों से आए व्यक्तियों की नाम,पता, मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार करें तथा सूची तैयार कर 4 अप्रैल 2020 तक कलेक्टर कार्यालय को भिजवाए। सूची तैयार करने के बाद ऐसे सभी व्यक्तियों की निगरानी की जावे। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जावे यदि किसी को सर्दी खांसी के लक्षण दिखाई देते हैं तो 14 दिन तक निगरानी की जाए ऐसे व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री तैयार की जावे। उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा जायेगा।
नगर निगम को यह भी निर्देश दिए गए कि यदि नगर में कोई नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में उसके घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया बनाया जायेगा। उसकी भी तैयारी रखी जाए। इसके अलावा शमशान / कब्रिस्तान पर भी नजर रखी जावे तथा मृतकों की हिस्ट्री भी देखी जावे।
बैठक में भोजन वितरण व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा कर निर्देश दिए गये। अब बेघर, बेसहारा तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण स्वयंसेवी संस्थाओं/दानदाताओं के सहयोग से नगर निगम के समन्वय में किया जावेगा। नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए गए।