नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में इंदौर, भीलवाडा, कोटा, निजामउद्दीन मरकज एवं महाराष्ट्र सांगली, पूना, मुंबई सहित अन्य शहरों से आए सभी व्यक्तियों को 24 घण्टें में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में जानकारी उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। जिले में स्वास्थ्यकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों द्वारा भी बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग टीम एवं सतलापुर पुलिस द्वारा मंडीदीप के राहुल नगर में सघन खोजी अभियान चलाया गया जिसमें 15 मार्च 2020 के बाद बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित की गई तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सघन खोजी अभियान के दौरान 15 मार्च के बाद बाहर से आने वाले 23 लोग मिले जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें 14 दिनों के लिए होम कोरेंटाइन किया गया।
बाहर से आए लोगों की जांच करने चलाया जा रहा है अभियान
Wednesday, April 08, 2020
0
Tags