Type Here to Get Search Results !

अब तक 42 नमूने लिए गए प्रदेश के बाहर से एवं अन्य जिलों से आए यात्रियों को होम क्वॉरेन्टाइन में रखा गया

दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया ने बताया कि जिले में प्रदेश के बाहर से एवं अन्य जिलों से आए 4820 यात्रियों को होम क्वॉरेन्टाइन में रखा गया। जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में 18 बेड रखे गए हैं। जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 60 बेड रखे गए हैं। 
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस केा लेकर अब तक 42 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए, जिनमें से अबतक 23 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त कोराना वायरस से बचाव के लिए जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार में 13 वाहनों को तैनात किया गया है। नोवल कोराना वायरस की बीमारी के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मोबाइल नम्बर 8461946705 तथा 8661950856 एवं राज्य स्तरीय 104 एवं 181 पर संपर्क किया जा सकता है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.