कंटेनमेंट एरिया में पेट्रोलिंग के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से की जा रही सतत मॉनिटरिंग------
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिले के सभी सीमाओं की सील कर 24 घण्टे गहनता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता हेतु अलाउंसमेन्ट किया जा रहा है। शहर के भीतर भी थाना स्टॉफ व यातायात स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर बेरिगेटिंग कर आवाजाही करने वालों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*कंटेनमेंट एरिया में पुलिस द्वारा पैदल व वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है, साथ ही लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने, कोरोना से बचाव एवं आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए ड्रोन कैमरों से नियमित रुप निगरानी की जा रही है