खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी वस्तुओं की कीमत और गुणवत्ता पर निगाह रख रहे है
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर /ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भोपाल शहर में 5,500 से अधिक शहरवासियों को होम डिलीवरी की सुविधा में समान उपलब्ध कराया गया है। लॉक डाउन (कर्फ्यू) के बाद से शहर में सभी स्टोर से लगातार होम डिलेवरी की सुविधा लगातार जारी है। पूर्ण लॉक डाउन के बाद से 30 हजार से अधिक ऑन लाइन बुकिंग आई है जिनमे से 11 हजार से अधिक घरों में होम डिलीवरी के माध्यम से फल, सब्जी, और किराना के समान को उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रतिदिन व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार इन स्टोर का निरीक्षण कर रहे है और उनके द्वारा समान की कीमतों पर भी लगातार निगाह रखी जा रही है। दैनिक उपयोग के समान की सप्लाई को प्राथमिकता दी आज रही है। अभी तक 11 दिनों में भोपाल शहर के 41 हजार से अधिक शहर वासियों के घरों में होम डिलीवरी की जा चुकी है। इस हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन इन स्टोर के निरीक्षण करने, सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करने, गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए गए थे।
|