कलेक्टर गुना श्री एस. विश्वनाथन --ने बताया कि जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के पालन में विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया महिला मुखियाओं को आहार अनुदान भुगतान करने हेतु लॉक डाउन की अवधि में 12007 महिला मुखियाओं के बैंक खाते में 100 रूपये प्रतिमाह के मान से माह अगस्त 2019 से फरवरी 2020 तक 8 करोड़ 40 लाख 49 हजार रूपये की राशि संबंधित हितग्राहियों के खाते में आदिम जाति कल्याण विभाग गुना द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। इनमें जनपद गुना के 4200 हितग्राहियों को 2 करोड़ 94 लाख रूपये, राघौगढ़ के 2207 हितग्राहियों के खाते में एक करोड़ 54 लाख 49 हजार रूपये तथा बमोरी विकासखण्ड के 5600 हितग्राहियों के खाते में 3 करोड़ 92 लाख रूपये की राशि 31 मार्च 2020 को प्रेषित की जाना शामिल है।
आहार अनुदान योजनांतर्गत 12007 सहरिया जनजाति की महिला मुखियाओं के खाते में लगभग साढे 8 करोड़ रूपये कि राशि पहुंची
Friday, April 03, 2020
0
Tags