लैपटॉप खरीदने के लिए जमा किये थे पैसे
पुलिस थाना वाय डी नगर मन्दसौर पर एक युवक श्री यशराज सिंह पिता अनिल सिंह देवडा निवासी रेवास देवडा जिला मन्दसौर मो- 9479985951 द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 हजार 638 रुपये की राहत राशि दान की। श्री यशराज अपनी वर्तमान में शिक्षा कक्षा 10 वी की पढ़ाई डीवीएम स्कुल में कर रहे है। युवक यशराज अपने लिए लेपटोप खरीदने के लिये पिछले 04 वर्षो से गुल्लक में पैसे एकत्रित कर रहा थे। वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैल रही कोरोना महामारी आपदा के मध्देनजर जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद हेतु गुल्लक में जमा कुल राशि 15638 रुपये अपने पिता के साथ थाना व्हाय.डी. नगर मन्दसौर उपस्थित होकर थानाप्रभारी को मुख्यमंत्री सहायता कौष हेतु जमा करवाने हेतु दिए।