मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जिलों में कई टेस्टिंग लैब स्थापित कर कोरोना सैंपल टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि की गई है। लेकिन बढ़ते संक्रमण और अधिक टेस्टिंग की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एक विशेष विमान को भोपाल के लगभाग 1000 और इंदौर के 600 पेंडिंग सैम्पल लेकर पुडुचेरी रवाना किया गया। कैप्टन माजिद और कैप्टन विश्वास को इस प्लेन को उड़ाकर सकुशल पुडुचेरी पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे है
अभी तक इस विमान से 2000 से अधिक सैंपल जांच हेतु प्रदेश से बाहर भेजे जा चुके है। आज भेजे गए इन 1600 सैंपल्स की रिपोर्ट अगले दो तीन दिनों में प्राप्त होगी। इस विशेष विमान में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ समुचित सावधानियां बरतते हुए सैंपल को सनिटाइजेशन पश्चात रखते है। इस विमान को भोपाल एयरपोर्ट स्थित स्टेट हेंगर पर जाने से पूर्व और आने के पश्चात पूरी तरह सैनिटाइज किया जाता है।