नयी दिल्ली :कोरोना वायरस को लेकर देश में क्या स्थिति है और आगे क्या कदम उठाये जाने हैं इस पर आज जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना के केस आने बंद हो गए हैं.
इनमें शुरू में कई पॉजिटिव केस आए थे. अब तक देश में 857 लोग स्वस्थ हुए हैं. एक दिन में ही 141 लोग ठीक हुए हैं. अबतक देश में कुल 9,152 केस सामने आये हैं.
अब तक देश में कोरोना से 308 लोगों की मौत हो चुकी है . एक दिन में 792 नये मामले सामने आये हैं और 32 लोगों की मौत हुई. रमन आर गंगाखेडकर जो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे बताया, कोरोना की जांच के लिए कोविड 19 किट चाइना से 15 अप्रैल को आयेगा. अबतक हमने 2,06,212 टेस्ट किये हैं. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हमारे पास छह सप्ताह तक जांच के लिए किट मौजूद है.
गृहमंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया, कुछ राज्यों में सेवा निवृत्त अधिकारी भी सेवा के लिए सामने आ रहे हैं. सामान लाने ले जाने के लिए खाली ट्रक को भी आने- जाने की इजाजत है. रेलवे, एयरपोर्ट और सीपोर्ट को भी जरूरी कर्मचारियों को पास देने के निर्देश दिए गए हैं.
जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के माध्यम से जरूरी सेवा के लिए काम कर रहे हैं उनके लिए भी रोक टोक नहीं है. आईसीएमआर की तरफ से बताया गया कि अबतक कल तक 206212 सैंपल टेस्ट किए गए हैं इतना डरने की जरूरत नहीं है. 856 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं एक ही दिन के अंदर 141 लोग स्वस्थ हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया नेशनल कैडेट कोर की भी मदद ली जा रही है. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने सामने आकर मदद की है. 30 करोड़ से अधिक लोगों को 28256 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गयी है.
अब तक 857 लोग स्वस्थ हुए हैं. एक दिन में ही 141 लोग ठीक हुए हैं. कुल 9,152 केस सामने आये हैं. अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है . एक दिन में 792 नये मामले सामने आये हैं और 32 लोगों की मौत हुई.