Type Here to Get Search Results !

यूपी में लॉक डाउन के बीच घर-घर सब्जी और राशन पहुंचाने की तैयारी में योगी सरकार

सीएम योगी आदित्यनाथ  ने बताया कि प्रमुख सचिव (कृषि) को निर्देश दिए गए हैं कि ये सुनिश्चित करें कि लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े और मंडियों में भीड़ न लगे इसके लिए उनके मोहल्लों में ही सभी चीजें मुहैया करवाई जाएं.


लखनऊ. कोराना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के आदेश दे दिए हैं. 27 मार्च तक ये आदेश लागू रहेगा. इस लॉक डाउन के बीच सरकार ने लोगों को सब्जी (Vegetables) और राशन (Ration) व अन्य जरूरी चीजें पहुंचाने के लिए कमर कस ली है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि सरकार उनकी सुरक्षा और जरूरतों को लेकर सजग है. कृपया लोग सब्जी मंडी, किराना स्टोर या दवा की दुकानों पर बेवजह भीड़ न लगाएं. कहीं भी 2 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों. सीएम योगी ने बताया कि प्रमुख सचिव (कृषि) को निर्देश दिए गए हैं कि ये सुनिश्चित करें कि लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े और मंडियों में भीड़ न लगे इसके लिए उनके मोहल्लों में ही सभी चीजें मुहैया करवाई जाएं.

सीएम ने साथ ही जनता से अपील की है कि लोग खुद देखें कि कहीं लोग हद से ज्यादा चीजें तो नहीं खरीद रहे हैं. सभी को जरूरत के हिसाब से सीमित सप्लाई के निर्देश हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भी अफसर सुनिश्चित कर रहे हैं कि लॉक डाउन की आड़ में कालाबाजारी न हो.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.