Type Here to Get Search Results !

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर प्रशासन अकादमी में होंगे कार्यक्रम

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर 15 मार्च को खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों/व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य-स्तर पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही, उपभोक्ता जागरूकता के संदर्भ में संगोष्ठी भी होगी।


पुरस्कृत होंगी संस्थाएं


उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन ऑल इंडिया कंज्यूमर एजूकेशन सोसायटी ग्वालियर को 1 लाख 11 हजार रूपये, उपभोक्ता उत्थान एवं जनकल्याण समिति रीवा को 51 हजार रूपये एवं अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन आगर-मालवा को 25 हजार रूपये तथा मीना स्मृति कन्या शिक्षा समिति ग्वालियर को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।


निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता


राज्य-स्तर पर सम्पन्न निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में शासकीय कन्या कस्तूरबा विद्यालय, भोपाल की छात्रा कु. यशिका गोस्वामी को प्रथम, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, झाबुआ के छात्र श्री राहुलशंकर सिंह मेड़ा को द्वितीय और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर की छात्रा कु. सोनाली बैरागी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


इसी तरह, राज्य-स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित छात्र-छात्राओं में से उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल की छात्रा कु. तरन्नुम शेख को प्रथम,शासकीय कन्या कस्तूरबा उ.मा.वि. भोपाल की छात्रा कु. अंजली बारिया को द्वितीय और एन.बी.एम.देवास के छात्र विशाल को तृतीय परस्कार से नवाजा जाएगा। उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ के छात्र युवराज गामोड़ ओर शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय उज्जैन के छात्र पुनीत कदवाने को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।


11 से 15 मार्च तक होंगे कार्यक्रम


 


चयनित स्थानीय हाट-बाजार और शापिंग माल में 11 से 15 मार्च तक विभिन्न विभागों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता रथ, जागरूकता वेन जन-जन तक पहुंचाऐंगे। इस दौरान नुक्कड नाटक और कठपुतली के कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.