चंबल संभागीय कार्यालय में सार्वजनिक अवकाशों के दिन लगाई कर्मचारियो की डयूटी
16 मार्च 2020 से प्रारंभ हो रहे मध्य्रपेदश विधान सभा बजट सत्र के दौरान सभी शासकीय कार्यालय सार्वजनिक अबकाशों के दिनों में खुलने के आदेश दिए गए है। विधानसभा सत्र 14 अप्रेल तक चलेगा। इस दौरान शासकीय अबकाशों के दिनों में डाक एवं अन्य अति आवश्यक शासकीय कार्य के लिए अधीनस्थ कार्यालयों के विशेष वाहक आते जाते है। इनको दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक अबकाश के दिनों में चंबल संभाग के संभागीय कार्यालय सार्वजनिक 12 अवकाशों के दिनों में 36 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रत्येक अबकाश के दिन 3-3 कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। इसी तरह की व्यवस्था अन्य कार्यालयों में भी की जा रही है।