जिले की बाड़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत किन्गी सुल्तानपुर, औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खमरिया निमावर, सिलवानी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिनघरा तथा बम्होरीवर्धा में पदस्थ सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए आरोप पत्र जारी किए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बताया कि श्री विशाल सिंह कीर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत खमरिया निमावर वर्तमान सचिव खपरिया खापा, श्री नरेन्द्र राठौर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत किन्गी सुल्तानपुर वर्तमान सचिव उमरई बेहरा, श्री विनोद व्यास सचिव ग्राम पंचायत तिनघरा तथा श्री शिवकुमार कौरव ग्राम पंचायत बम्होरी वर्धा को आरोप पत्र जारी किये गये है। यह आरोप पत्र म.प्र. पंचायत सेवा नियम 2011 के नियम -7 के अंतर्गत विभागीय जॉंच किये जाने हेतु जारी किए गए हैं। सभी संबंधितों को समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। समधानकारक उत्तर प्राप्त नहीं होने की दशा में संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय जांच के लिए चार पंचायत सचिवों को आरोप पत्र जारी
Saturday, March 14, 2020
0
Tags