Type Here to Get Search Results !

वनाधिकार पट्टों से सम्बन्धित प्रकरण एक सप्ताह में निराकृत करने के निर्देश

उज्जेन/--कलेक्टर ने टीएल बैठक ली


कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने टीएल बैठक में तराना के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे वनाधिकार पट्टों से सम्बन्धित प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मप्र विद्युत मण्डल से सम्बन्धित बकाया राशि एवं बिलों का भुगतान 31 मार्च के पूर्व सुनिश्चित किया जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, श्री जीएस डाबर, एडीएम श्री आरपी तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
    कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा समय-सीमा के लम्बित पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने उद्योग विभाग, हाथकरघा विभाग, अन्त्यावसायी निगम आदि विभागों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री आर्थिक योजना के सभी प्रकरणों में 31 मार्च तक बैंकों से डिसबर्समेंट हो जाना चाहिये। कलेक्टर ने बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों के सत्यापन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिन जनपदों एवं नगरीय निकायों में सत्यापन का कार्य 5 प्रतिशत से अधिक शेष है वे आगामी 10 दिन में शत-प्रतिशत सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में जानकारी दी गई कि उज्जैन ग्रामीण में पांच प्रतिशत, महिदपुर ग्रामीण में आठ प्रतिशत, घट्टिया ग्रामीण में पांच प्रतिशत, नागदा नगर पालिका में आठ प्रतिशत, उन्हेल में 13 प्रतिशत, माकड़ोन में 16 प्रतिशत, खाचरौद में 16 प्रतिशत सत्यापन होना बाकी है।
    बैठक में दिव्यांग विवाह के आयोजन पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दिव्यांग विवाह के लिये जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे 11 एवं 12 मार्च को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि दिव्यांग विवाह के आयोजन में तपोभूमि से लेकर मेघदूत के बीच में बारात निकाली जायेगी। उन्होंने मेघदूत गार्डन पर पीएचई द्वारा पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा विभाग द्वारा डॉक्टरों की टीम लगाये जाने, 30 मैजिक, 30 ऑटोरिक्शा, बग्घियों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.