मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर आज निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान ओरछा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में द्वितीय चरण के अंतर्गत तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित महिला सम्मान समारोह में शामिल हुये।
इस अवसर पर मंत्री श्री राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि भारत एक देश कृषि प्रधान देश है। उन्होंने कहा कि किसानों के बगैर यह देश नहीं चल सकता। हमारी प्रदेश सरकार किसानों के लिए निरंतर अनेक योजनाएं बना रही है जिससे किसानों का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा किसान को हमेशा डर रहता है कि कब कोई प्राकृतिक आपदा उसकी फसल को नुकसान पहुंचा न पहुंचा दे। ऐसी स्थिति में हमारी सरकार किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन से नमस्ते ओरछा महोत्सव आयोजित किया गया था। मध्य प्रदेश के ओरछा में जहां साक्षात् रामराजा विराजे हैं वहीं ओरछा में खोज के अंदर खोज है। ओरछा के रमणीय स्थल, मंदिर एवं किले आज भी एक रहस्य से कम नहीं है। तीन दिवसीय ओरछा महोत्सव से ओरछा का नाम विश्व के पर्यटन मानचित्र में निश्चित ही ऊंचाइयों को छूयेगा।
मंत्री श्री राठौर ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी बैठी हैं। जैसे गाड़ी दो पहियों बगैर नहीं चलती है। ऐसे ही महिलाओं के बगैर यह देश नहीं चल सकता। आज के दौर में हमारी मातायें और बेटियां आगे निकल रही हैं। महारानी लक्ष्मी बाई, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जिन्होंने देश का नाम रोशन किया। आज हमारी बेटियां सेना के जहाज उड़ा रही हैं। तो वही देश का नेतृत्व कर रही हैं।
श्री राठौर ने जय जवान-जय किसान का नारा देते हुए कहा बड़ी खुशी की बात है कि आज हमारे बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्वरूप सिंह कुंतल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि अनुशासन सीखना है तो हमें सेना के जवानों एवं इनकी अधिकारियों से सीखना होगा। उन्होंने किसानों को सोलर पंप लगाने की समझाईष दी। इस अवसर पर 300 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किये। कार्यक्रम में ई रिक्शा चलाने वाली 20 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में द्वितीय चरण में निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के 364 कृषकों का 1.37 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया है। इसमें मध्यांचल ग्रामीण बैंक एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के 185 कृषक तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के 179 कृषक शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, एसडीएम निवाड़ी वंदना राजपूत, तहसीलदार ओरछा श्री रोहित वर्मा, जनपद सीईओ श्री हर्ष खरे सहित बड़ी संख्या में किसान, गणमान्यजन तथा महिलायें उपस्थित रहीं।
ज्ञातव्य है कि नमस्ते ओरछा महोत्सव के साथ-साथ आईटीआई के सामने प्रथम द्वार, ओरछा में 6 मार्च से आत्मा योजना अंतर्गत तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला का भी आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान मेले में किसानों के लिये कृषि एवं संबद्ध विभागों में संचालित होने वाली गतिविधियों से संबंधित प्रदर्षनी स्टॉल लगाये गये। साथ ही लुधियाना से विभिन्न कृषि यंत्रों जैसे खेत के पत्थर उठाने की मशीन, भूसा निकालने की मशीन आदि की प्रदर्षनी लगाई गई। मेले में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकी की जानकारी, सलाह दी गई, जिसमें किसान भाईयों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कृषि जानकारी और मार्गदर्षन प्राप्त किया।
वाणिज्यक कर मंत्री श्री राठौर ओरछा में कृषक सम्मेलन तथा महिला सम्मान समारोह में शामिल हुये
Monday, March 09, 2020
0
Tags