कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश सतर्क है .स्कूल कॉलेज से लेकर अब मंदिरों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.वृंदावन से लेकर तिरुपति के बालाजी मंदिर में कोरोना को लेकर नियमों में बदलाव करने के बाद अब उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी विशेष सतर्कता देखने को मिल रही है.कोरोना के आतंक को देखते हुए महाकाल मंदिर में होने वाली रोजाना की भस्म आरती
को लेकर बड़ा बदलाव निर्णय लिया है.
महाकाल के भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गयी है.
वहीं इस आदेश के जारी होने के बाद भस्म आरती के दौरान मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली पड़ा दिखाई दिया.आम दिनों में ऐसा दृश्य भस्म आरती के दौरान कभी नही दिखाई देता है.भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की होने वाली रोजाना आरती में देश विदेश के हर कोने से आकर मंदिर परिसर में बड़ी तादाद में जुटते हैं और भस्म आरती के विहंगम दृश्य को देखते हैं.इस नए आदेश के जारी होने के बाद अब ये भीड़ विलुप्त हो चुकी है.बाबा महाकाल की भस्म आरती केवल मंदिर के पंडितों के ही बीच हो रही है.कहा जा रहा है कि ऐसा इतिहास में पहली बार देखने को मिला है जब महाकाल की भस्म आरती पर श्रद्धालुओं के आगमन पर रोक लगी हो.
साफ -सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान :
वहीं पूरे मंदिर परिसर में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सफाईकर्मी मंदिर परिसर के हर कोनों को कीटाणुनाशक से साफ करते देखे जा रहे हैं, मन्दिर के समस्त प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि कोई भी मंदिर के अंदर बिना प्रोटेक्सन के प्रवेश न कर सके.
बुकिंग होगी कैंसिल ,लौटाए जाऐंगे पैसे-
जिन श्रद्धालुओं ने एडवांस बुकिंग कर ली है उन्हे ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ही राशि वापस कर दी जाएगी