उपचार की अच्छी व्यवस्था करने के दिये निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी आज शाजापुर जिला अस्पताल पहुँचे और वहाँ भर्ती देवास जिले के पीपलरावा क्षेत्र के ग्राम बालोन में हुई ट्रेक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में घायल ग्रामीणों से मिले। उन्होंने घायलों के उपचार की अच्छी व्यवस्था के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री पटवारी ने कलेक्टर को घायलों एवं मृतकों के लिये शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिये।